Rajasthan PTET 2022 Application Form पीटीईटी 2022

Rajasthan PTET 2022 Application Form will be released tentatively in the month of February by the conducting authority. Rajasthan PTET 2022 exam will be conducted by the Government of Dungar College, Bikaner to provide the eligible candidate's admission into 2 years B.Ed. and 4 years of Integrated B.A B.Ed./B.SC B.Ed courses. The candidates with a minimum of 50% marks at their Bachelor‘s degree examination of the University (Maharishi Dayanand Saraswati University, Ajmer) or of any other recognized University as equivalent are eligible to apply for the admissions to B.Ed./Shiksha Shastri courses. The candidates need to fill in all the correct details and documents in the application form. Candidates can go through the complete article to know more about Rajasthan PTET 2022 Application Form.
PTET 2022 Application Form Date Official Website Link JNVU PTET Registration Notification Process Eligibility राजस्थान पीटीईटी फॉर्म लिंक, योग्यता हिंदी में
Rajasthan PTET 2022 Application Form पीटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन: राजस्थान पीटीईटी सत्र 2022 – 23 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च 2022 से शुरू हो रहे हैं. जो अभ्यर्थी साल 2022 में पीटीईटी करना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है. राजस्थान पीटीईटी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च से 31 मार्च 2022 तक किए जा सकते हैं. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा. राजस्थान पीटीईटी एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर ही फिर कॉलेजों का आवंटन किया जाता है. राजस्थान पीटीईटी की पात्रता, प्रवेश शुल्क, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न सहित संपूर्ण जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में देखें. राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 2022 की परीक्षा तिथि भी जल्द जारी की जाएगी।
राजस्थान पीटीईटी 2022-23 के लिए आवेदन शुरू
-
विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2022-2023 के लिए बी.एड. पाठ्यक्रम तथा राजस्थान राज्य में स्थित विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए.बी.एड एवं बी.एससी. बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय, राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के नियमानुसार होने वाले प्री-टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (पीटीईटी-2022) एवं प्री.बी.ए बी.एड/बी.एससी.बीएड. टेस्ट-2022 के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवदेन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
Online Application Start | 01 March 2022 |
Registration Last Date | 31 March 2022 |
Exam Date | Notified Soon |
Rajasthan PTET 2022 Application form Fee
- अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क राशि रु. 500/- का भुगतान ऑन-लाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग अथवा ई-मित्र से कर सकते हैं.
Rajasthan PTET 2022 Educational Qualifications
- प्री टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (पीटीईटी-2022): विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय की स्नातक/ स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण, जो राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों की स्नातक/ स्नातकोत्तर परीक्षा के समतुल्य मानी गई हो एवं पीटीईटी-2022 की वैबसाईट पर उपलब्ध दिशा निर्देशिका में उल्लेखित प्रवेश अर्हताओं की पूर्ति करने वाले अभ्यर्थी आवेदन हेतु पात्र है। स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य वर्ग TADA, MADA, SAHARIA एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग तथा विधवा/ तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।
- प्री बी.ए.बी.एड./बी.एससी.बीएड. टेस्ट 2022 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान से सीनियर सैकेण्डरी (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों, TADA, MADA, SAHARIA एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग तथा विधवा/तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।
Rajasthan PTET 2022 Syllabus & Exam Pattern
- Rajasthan Pre B.Ed. परीक्षा में 200 प्रश्न कुल 600 नंबर के पूछे जाएंगे. यानी प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा. जबकि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. लिखित परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा. पीटीईटी की लिखित परीक्षा में विद्यार्थियों को 40% अंक अर्जित करना आवश्यक है.
Section | No. of Question | Marks |
Mental Ability | 50 | 150 |
Teaching Attitude and Aptitude Test | 50 | 150 |
General Awareness | 50 | 150 |
Language Proficiency (English or Hindi) | 50 | 150 |
Total | 200 Question | 600 Marks |
Rajasthan PTET 2022 Admit Card
-
Rajasthan PTET Exam 2022 के Admit Card परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे. Rajasthan PTET Exam 2022 & B.A. B.ed. /B.Sc. B.ed परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे. परीक्षा संबंधी समस्त जानकारी केवल पीटीईटी ऑफिशल वेबसाइट पर भी जारी होगी.
How to Apply Rajasthan PTET 2022 Application Form
- अभ्यर्थी सबसे पहले राजस्थान पीटीईटी 2022 की ऑफिशल वेबसाइट www.ptetraj2022.com को ओपन करें. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना है, यहां पर आपको B.Ed 2 year Course और B.sc-B.ed/ B.A.-B.ed 4 Year Course का चयन करना है.
- अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क राशि रु. 500/- का भुगतान ऑन-लाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग अथवा ई-मित्र से कर सकेंगे तथा सफलतापूर्वक ऑनलाईन भुगतान के पश्चात् अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिन्ट कर सकेंगे।
- यदि अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान नगद करना चाहते हैं तो वे फार्म भरने के बाद प्राप्त पेमेन्ट इन्वाईस के माध्यम से ई-मित्र की किसी भी शाखा में नकद जमा करवा सकेंगे। ई-मित्र के किसी भी काऊन्टर में शुल्क जमा करवाने के अगले दिन अपने आवदेन पत्र का प्रिन्ट प्राप्त कर सकेंगे।
- ऑन-लाईन भुगतान अथवा चालान के द्वारा आवेदन शुल्क जमा करवाने के पश्चात् भी यदि आवेदन पत्र का प्रिन्ट नहीं निकलता है तो निर्धारित अवधि में कार्यालय के दूरभाष पर सम्पर्क करें।
- ऑनलाईन आवेदन पत्र अत्यन्त सावधानी पूर्वक भरकर उसका प्रिन्ट लें एवं परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड प्रति एवं आवश्यक प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति अपने पास सुरक्षित संभाल कर रख लें. जिन्हें काउन्सलिंग के उपरान्त आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के समय जमा करवाना आवश्यक है।
Apply Online | Link Activate 01/03/2022 |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Check Other Govt Jobs | Click Here |
Frequently Asked Questions (FAQs)
Ans. राजस्थान पीटीईटी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक है.
Ans. राजस्थान पीटीईटी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस और लिंक ऊपर दिया हुआ है