Ration Card Search

Short Description : Ration Card Search - राशन कार्ड आज के समय में प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो सभी राज्य सरकारों द्वारा आपने राज्य के नागरिकों को प्रदान किया जाता है। राशन कार्ड हमें खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग (FCS) द्वारा प्रदान किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा परिवार की वार्षिक आय के आधार पर कार्ड धारको को एपीएल, बीपीएल, तथा अंत्योदय सूची में आवंटित किया जाता है। जिसके माध्यम से लाभाथियों को खाद्य पदार्थ जैसे गेहू, चावल, चीनी, केरोसिन आदि प्रदान किया जाता है।
new ration card form rajasthan pdf download :
राशन कार्ड संशोधन फॉर्म ऑनलाइन राजस्थान डाउनलोड कैसे करे इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। APL, BPL या AAY new या राशन कार्ड संशोधन फॉर्म का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है। इस application form को प्रिंट करके आप आवेदन कर सकेंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान द्वारा राशन कार्ड के लिए लगने वाले सभी तरह के एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन मुहैया करवा दिया है। जिसके बाद अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे इस फॉर्म को प्राप्त कर सकता है।
अगर आप राजस्थान में निवास करते है और आपको नया राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना है। या अपने राशन कार्ड में संशोधन करवाना हो तो इस फॉर्म की जरुरत आपको पड़ेगी। चलिए इस आर्टिकल में आपको new or correction ration card form pdf in hindi डाउनलोड करने के बारे में बताते है। तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़िए। ताकि फॉर्म डाउनलोड करने में आपको किसी तरह की परेशानी ना आये।
राशन कार्ड आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड (परिवार के सभी सदस्यों का)।
- जाति प्रमाण पत्र।
- भामाशाह कार्ड।
- आय प्रमाण पत्र |
- बिजली का बिल।
- पुराना राशन कार्ड।
- बैंक पासबुक, आदि |
New Ration Card Form Rajasthan PDF Download
New Ration Card Form Rajasthan PDF Download
क्या आपका नाम rajasthan ration card list में नहीं ? क्या आपने नई लिस्ट चेक किया है ? हमने पिछले आर्टिकल में स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान तरीका बताया है कि कैसे हम राजस्थान की राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।
अगर अभी तक आपने अपना नाम चेक नहीं किया है तो पहले उस सूची को देख लीजिये। हो सकता है आपका नाम लिस्ट में हो। जिससे आपको फिर से अप्लाई करने की जरुरत ही ना पड़े।
New Ration Card PDF Form Download Here
Rajasthan Ration card form pdf in hindi
अगर आपके पास पहले से ही एपीएल, स्टेट बीपीएल, बीपीएल, या अंत्योदय राशन कार्ड है और उसमे किसी प्रकार त्रुटि है। यूनिट या किसी सदस्य का नाम जुड़वाना हो या पता में परिवर्तन करवाना तब राशन कार्ड संशोधन फॉर्म rajasthan भरकर जमा करना होगा।
इसी तरह राशन कार्ड में कोई भी सुधार करवाना हो तो राशन कार्ड संशोधन फॉर्म भरकर जमा करना पड़ेगा। यहाँ से आप ration card correction form को डाउनलोड कर सकते हो।
Ration Card Correction Form Download Here
खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन पत्र
National Food Security Act (NFSA) में आपका नाम नहीं हो और अगर आप अपना नाम जुड़वाना चाहते हो तो इसके लिए भी फॉर्म उपलब्ध है।
खाद्य सुरक्षा अपील आवेदन पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करके प्रिंट करने के बाद सभी बॉक्स को सही सही भरकर सम्बंधित विभाग में जमा करना होगा। इस फॉर्म को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।
NFSA PDF Form Download Here
इस तरह rajasthan की new या correction ration card form download करके जमा कर सकते है। एप्लीकेशन जमा करने के बाद खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हो।
Frequently Asked Questions (FAQs)
Ans. इसके लिए खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। आप बहुत आसानी से एपीएल, बीपीएल, स्टेट बीपीएल और अंत्योदय नई राशन कार्ड या संशोधन हेतु एप्लीकेशन पीडीऍफ़ फॉर्म प्राप्त कर सकते हो।
Ans. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट food.raj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है। इसके लिए राशन कार्ड नंबर या फॉर्म नंबर की जरुरत पड़ेगी।
Ans. नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके बाद जिलेवार राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है।
Ans. आपको न्यू राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना पड़ेगा। ई मित्र / सीएससी के माध्यम से बनवाने हेतु निर्धारित फॉर्म उपलब्ध है। इसे भरकर और निर्धारित डॉक्यूमेंट के साथ सम्बंधित विभाग में जमा करें।
Ans. अगर आपका आवेदन सही भरा गया हो और जरुरी सभी डॉक्यूमेंट सबमिट किये गए हो तब लगभग 30 दिनों में आपका राशन कार्ड बन जायेगा। आप इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक भी कर सकते हो।