Jati Praman Patra Form Kaise Bhare

Short Description : Jati Praman Patra Form Kaise Bhare - अगर आप भी SC, ST, OBC या SBC जाती प्रमाण पत्र बनवाना चाह रहे है तो तो उसके लिए आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है | इस पोस्ट में हम आपको राजस्थान जाती प्रमाण पत्र सबन्धित सम्पूर्ण जानकारी देंगे | तो बने रहिये हमारे साथ… जैसा की आप जानते होंगे ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको एक जाती प्रमाणपत्र आवेदन फॉर्म चाहिए होगा, जिसको डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक आपको नीचे दिए गया है आप वहां से फॉर्म को डायरेक्टली डाउनलोड कर सकते है |
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए नीचे बताये गए दस्तावेजों की जरुरत होती है :
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- शपत पत्र
- भामाशाह & जन आधार कार्ड | आदि
Rajasthan Caste Certificate Eligibility / जाती प्रमाण पत्र के लिए योग्यता - आवेदक SC, ST, OBC या SBC केटेगरी का होना चाहिए |
- Applicant (आवेदक ) के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जैसे पहचान पत्र, पता आदि |
- आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए | आदि |
Rajasthan Caste Certificate Apply Online
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी ई-मित्र की दुकान पर जाकर आवेदन कर सकते है | - अगर आप खुद से आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास ईमित्र की आईडी होनी चाहिए | अगर आईडी नहीं है तो आप नई आईडी बना सकते है | इसके पश्चात ईमित्र पोर्टल पर लॉगिन करे वहां आपको जाती प्रमाण पत्र बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा | इस ऑप्शन पर क्लिक करके सभी मांगी गई जानकारी प्रदान करे, अंत में सबमिट बटन पर को जमा करा दे | इस तरह से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
Rajasthan Jati Praman Patra Form PDF download
Rajasthan Caste Certificate बनवाने के लिए राज्य सरकार ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है. इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग आसानी से घर बैठे ही अपने कंप्यूटर या मोबाइल के जरिये आवेदन कर सकते है. साथ ही जिन भी आवेदकों (SC/ST/OBC) को ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र फार्म को अप्लाई करने में दिक्कत आ रही है, वे सभी ऑफलाइन माध्यम से जाति प्रमाण पत्र फार्म राजस्थान pdf डाउनलोड कर आवेदन/पंजीकरण कर सकते है.
ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेजों के छायाप्रति को रखना जरुरी है. अगर आवेदक Rajasthan Caste Certificate के लिए Online Apply Form को भर रहा है तो आवश्यक डाक्यूमेंट्स या कागजात को स्कैन कर अपने कंप्यूटर या मोबाइल में सुरक्षित रखना होगा. जबकि ऑफलाइन राजस्थान SC, ST एवं OBC जाति प्रमाण फॉर्म बनवाने के लिए दस्तावेजों के फोटोकॉपी को संलग्न करना पड़ेगा.
Second Step
- फिर अगले पेज पर आपको भामाशाह आईडी ,आधार आईडी ,ई मित्र पंजीकरण संख्या इनमे से किसी के द्वारा आगे बढे |
- भामाशाह आईडी के द्वारा सबसे पहले बॉक्स में भामाशाह आईडी नंबर भरे और आगे बढे पर क्लिक करे |इसके बाद भामाशाह परिवार में से आवेदन करता का चयन करे |
- फिर “डेटा लाये” पर क्लिक करे |
- यह जानकारी आवेदक की भामाशाह आईडी से सर्च कर ली गयी है इसे सुनिश्चित कर ले | इसी तरह आधार आईडी से सर्च करे हुए और सेव कर ले | फिर ई मित्र पंजीकरण आईडी संख्या को सेव कर ले |
- इसके पश्चात् नीचे अगला “के ऑप्शन पर क्लिक करे |
- फिर आपके सामने अगले पेज पर जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा | इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम ,पिता का नाम ,जाति आदि भरनी होगी |
- सभी जानकारी भरने के बाद सेव पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपको “क्या आप इस फॉर्म को सहेजने के लिए सुनिश्चित है “यदि है तो OK पर क्लिक करे और फॉर ऑनलाइन शुल्क भुगतान करे |
(सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र) : DOWNLOAD FORM
(अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र) : DOWNLOAD FORM
(अन्य पिछड़ी जाती प्रमाण पत्र (राजस्थान राज्य हेतु ) : DOWNLOAD FORM |DOWNLOAD FORM NEW 2021
(अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाती प्रमाण पत्र (राजस्थान राज्य हेतु) : DOWNLOAD FORM
(केंद्र हेतु) (अन्य पिछड़ी जाती प्रमाण पत्र ) : DOWNLOAD FORM OLD |DOWNLOAD FORM NEW 2021
Frequently Asked Questions (FAQs)
Ans. • आधार कार्ड • राशन कार्ड • पासपोर्ट साइज फोटो • निवास प्रमाण पत्र • शपत पत्र • भामाशाह कार्ड | आदि
Ans. Online व Offline Apply करने की प्रकिया के बारे में हमारी वेबसाइट पर बताया गया है आप वेबसाइट विजिट करके जानकारी ले सकते है ?
Ans. • आवेदक SC, ST, OBC या SBC केटेगरी का होना चाहिए | • Applicant (आवेदक ) के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जैसे पहचान पत्र, पता आदि | • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए | आदि |
Ans. • शिक्षण संतानो जैसे स्कूल, कॉलेज में प्रवेश में आरक्षण | • सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन | • स्कालरशिप का फायदा लेने में | आदि