Short Description : मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना 2022 - Bihar Matric Protsahan Yojana 2022 बिहार सरकार के तरफ से सभी ये योजना मैट्रिक पास छात्र/छात्राओं को मैट्रिक पास होने पर प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है | जिससे की स्टूडेंट्स आगे की पढाई की प्रोत्साहित हो सके | इस योजना के तहत मैट्रिक पास करने वाला छात्र/छात्रा चाहे किसी भी जाति या श्रेणी के हो उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाता है
Bihar Mukyamantri Balak / Balika Protsahan Yojana 2022 बिहार मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना
WWW.SarkariExamResults.Net |
Important Dates - Online Application Start : 13 January 2022
- Registration Last Date : 31 March 2022
| Fees Details - No Application Fees For All Candidates
|
आवश्यक दस्तावेज -: - आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- 10 वी का रिजल्ट /रजिस्ट्रेशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
|
मुख्यमंत्री बालक बालिका (10वी पास) प्रोत्साहन योजना 2022 का उद्देश्य -: - • इस योजना के तहत छात्र छात्राओं को आवेदन करने के लिए स्कूलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे और न ही किसी भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।अब बालक और बालिका ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । बिहार बालक /बालिका प्रोत्साहन स्कीम 2022 के अंतर्गत सरकार द्वारा 10 वी की बोर्ड की परीक्षा में 1st डिवीज़न से पास बालक और बालिकाओ को 10 ,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान करना और शिक्षा के प्रोत्साहित करना ।आप घर बैठ Online मुख्यमंत्री बालक-बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
- Bihar Balak / Balika Protsahan Yojana के लाभ -:
- इस योजना का लाभ राज्य के बालक बालिकाओ को प्रदान किया जायेगा ।
- मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के बालक और बालिकाओ को बिहार सरकार द्वारा जिन बालक और बालिका ने वर्ष 2019 में 10 की बोर्ड की परीक्षा 1 डिवीज़न से पास की है उन सभी छात्र छात्राओं को राज्य सरकार की तरफ से 10 ,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी ।
- इस योजना के अंतर्गत 2 डिवीज़न से पास होने वाले केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा 8000 रूपये की प्रोत्साहन राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी ।
- इस योजना के अंतर्गत सभी छात्र छात्रों को वर्ष 2019 में 10 वी पास होना और छात्र छात्राओं का अविवाहित होना अनिवार्य है ।
- राज्य के बालक और बालिकाओ को अविवाहित होना चाहिए ।
- मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की पात्रता -:
- आवेदक पूर्ण रूप से बेरोजगार होना चाहिए।
- राज्य के नियोजनालय में आवेदक निबंधित होना चाहिए।
- आवेदक /आवेदिका बिहार राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए ।
- आवेदक /आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए ।
- आवेदक के पास निर्धारित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
- ऐसे किसी अपराध में आवेदक अभियुक्त नहीं होना चाहिए जिसमें उसे 48 घंटे या फिर उससे अधिक कारावास सजा हुई हो।
- बालक /बालिका वर्ष 2019 में 10 वी बोर्ड की परीक्षा में 1st या 2 nd डिवीज़न से पास होने चाहिए ।
- आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
|
Important Links |
Apply Online | Registration | Login |
View Application Status
| Click Here
|
Check Name In The List
| Click Here
|
District Wise Total Rejected List
| Click Here
|
District Wise Total Summary List
| Click Here
|
Download Notification | Click Here |
Official Website
| Click Here |
Check Other Govt Jobs | Click Here |