E-Shram Card Registration For Student 2022 Apply Online

अगर आप जानना चाहते हैं कि इस कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है? तो सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ई-श्रम कार्ड के लिए सिर्फ असंगठित क्षेत्र के कामगार, श्रमिक, कृषि श्रमिक और मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का गुजारा करने वाले लोग ही पंजीकरण करवा सकते हैं।
e-Shram Card Registration for Student 2022 Check Eligibility Details and Apply Online, What is eShram Card Application Process
E-Shram Card क्या स्टूडेंट भी बनवा सकते है, जानें क्या कहता है नियम
E-Shram Card Registration for Student : eShram Card की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा की गई है l ई श्रम कार्ड का लाभ देश का हर एक नागरिक उठा सकता है, जो असंगठित क्षेत्र में काम करता हो l
- कोरोना काल के दौरान गरीब मजदूरों और श्रमिकों को काफी समस्या का सामान करना पड़ा था,जिसको देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा ई श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की गई थी l
- अब तक 24 करोड़ श्रमिकों ने E-Shram Card Registration के लिए Online आवेदन कर दिया है l सरकार के द्वारा यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि कम से कम 38 करोड़ श्रमिक इस योजना का लाभ जरूर ले l
- कुछ स्टूडेंट ऐसे हैं, जो कि श्रम कार्ड बनवाना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं जानकारी होती की E-Shram Card Kya Kaam Ata Hai और E-Shram Card Eligibility For Students Kya Hai. चलिए इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी विस्तार से जान लेते हैं l
.jpg)
Short Summary of Esharm Card 2022
Department Name | Labour and Employment Departement |
Scheme Name | eSHRAM Portal or Shramik Registration |
Launched Date | August 26, 2021 |
eshram Card Toll Free Number | 14434 |
eshram card Registration Application Type | The process to apply is Online. |
e-Shram Card Official Website | www.eshram.gov.in |
E-Shram Card Benefits In Hindi
- श्रम कार्ड (E-Shram Card) के तहत लाभार्थी को ₹200000 तक का बीमा दिया जाता है l
- सरकार की तरफ से ₹500 हर महीने भी श्रमिक को दिए जा रहे हैं l
- इसके अलावा कई प्रकार की योजनाओं का लाभ भी लाभार्थी को दिया जाएगा l
Eligibility For E-Shram Card
- ऐसे श्रमिक जिनकी आयु 16 वर्ष से अधिक है और 60 वर्षों तक है, वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं l
- ध्यान रहे कि जो भी स्टूडेंट श्रमिक कार्ड का लाभ लेना चाहते हैं,वह बिल्कुल अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं , लेकिन उनकी आयु 16 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए l
Documents Required For E-Shram Card Registration
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
Registration Process For E-Shram Card Application
E-Shram Card Online Registration करवाने के लिए हमारे द्वारा बताए जा रहे सभी चरणों को आप फॉलो कर सकते हैं l
- सर्वप्रथम आपको E-Shram Card Official Website पर जाना होगा l
- इसके पश्चात आप Self Registration Option पर क्लिक करें l
- आपका जो फोन नंबर आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है, उसी फोन नंबर से आप Login करना होगा और अपना आधार कार्ड नंबर भी दर्ज करना होगा l
- आपके सामने नेक्स्ट पेज खुल जाएगा,जिसमें आपको Accept पर क्लिक कर देना है l
- इसके पश्चात आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा,जिसमें आप से व्यक्तिगत जानकारी पूछी जाएगी l
- आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, आवासीय जानकारी और शैक्षणिक योग्यता संबंधित सभी जानकारी भी अच्छे से भर देनी है l
- अंत में आपको सभी जानकारी को सुरक्षित कर देना है l
- इस प्रकार से Application Process For E-Shram Card पूरी हो जाएगी l
E-Shram Card Helpline Number
यदि आपको E-Sharm Card के लिए Registration करने में कोई समस्या आ रही है,तो वह आप Comman Service center की मदद भी ले सकते हैं l आपकी E-Shram Card Registration Process जैसे ही पूरी हो जाएगी तो आपका Universal Account Number जारी हो जाएगा और आपको ही श्रम कार्ड भी आपका मिल जाएगा l
यदि आपको E-Shram Card Registration से संबंधित कोई भी परेशानी आ रही है,तो आप Helpline Number For E-Shram Card पर कांटेक्ट कर सकते हैं और योजना से संबंधित जानकारी को पूछ सकते हैं l Toll Free Number- 14434
eShram Card Apply Online | Click Here |
eShram Card Official Website | Click Here |
Join Us For Telegram Group | Click Here |
Frequently Asked Questions (FAQs)
Ans. हाँ
Ans. 16 वर्ष से अधिक उम्र के और 59 से कम होनी चाहिए l
Ans. जो भी आवेदक न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा पूरी करता है, वह श्रम योजना के लिए आवेदन कर सकता है l
Ans. E-Shram Card toll free number is 011-23354722(2:00 PM to 5:00 PM on working days)